जशपुर जिले में शराबियों का आए दिन सड़क पर उत्पात से परेशान होकर महिलाओं ने आज शराब दुकान के सामने बैठ कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत कुमेकेला की महिलाओं को यंहा प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बड़ी संख्या में महिलाएं शराब दुकान अन्यत्र हटाने की मांग पर डटी हुई हैं. पुलिस की समझाइश पर भी महिलाओं का प्रदर्शन जारी.
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि स्कूली बच्चों के साथ महिलाओं को शराबियों की उदंडता से शर्मशार होना पड़ता है।साथ नशे में कार चालक बाइक चालक इतनी स्पीड से वाहन चलाते है,,की सड़क में छोटे बच्चे बुजुर्ग जान हतेली में रखकर आते जाते है,,अब देखना होगा कि प्रशासन क्या ठोस कदम उठाती है,,
Post Views: 88