September 25, 2025 4:55 am

ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी,* *⏺️ बिहार राज्य के गोड्डा क्षेत्र से चंद दिनों में बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया,*

*⏺️ ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी,*

*⏺️ बिहार राज्य के गोड्डा क्षेत्र से चंद दिनों में बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया,*

*⏺️ मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत,*

*⏺️ नाबालिक को फेसबुक के माध्यम से झांसा देकर अपने साथ ले गया था आरोपी युवक,*

*⏺️ आरोपी युवक के विरुद्ध चैकी मनोरा में बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2) एवं 4, 6 पोस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।*

 

आरोपी का नाम:- प्रभास कुमार महतो उम्र 20 साल निवासी डहरलंगी जिला गोड्डा

——00——

 

➡️जशपुर पुलिस लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को ढूंढने लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। सक्रिय मुखबीर तंत्र, पुलिस के टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 151 गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।

➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.03.25 को चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री स्कूल की परीक्षा देने गई थी, जो शाम तक वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा पास-पड़ोस, रिष्तेदारी में पतासाजी किया गया, कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी को संदेह है कि उसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।

➡️मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए बीएनएस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस गुम नाबालिक बालिका की पतासाजी मे हेतु प्रयास में लग गई।

➡️विवेचना दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को नाबालिक बच्ची का गोड्डा क्षेत्र में होना पाये जाने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके के लिये रवाना हुई एवं आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर व आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी प्रभास कुमार महतो से विगत कुछ माह से फेसबुक से परिचय हुआ, लगातार बातचीत होता था। आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है।

➡️चैकी मनोरा पुलिस के द्वारा आरोपी प्रभास कुमार महतो उम्र 20 साल निवासी डहरलंगी जिला गोड्डा (झारखंड) के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2), 87, 64(2) एवं 4, 6 पोस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 24.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️नाबालिक बालिका की बरामदगी एवं विवेचना कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, प्र.आर. 443 प्रीतम टोप्पो, म.आर. 575 नीलम खलखो, आर. 654 रोषन, आर. 410 जगजीवन प्रसाद यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

➡️उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि – मनोरा क्षेत्र की एक बच्ची को चंद टेक्नीकल टीम के सहायता से चंद दिनों में झारखंड-बिहार के बार्डर क्षेत्र गोड्डा से बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी रहेगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!