@स्वराज न्यूज।जशपुर में चोरों का धावा नकाब पोश बदमाशों के द्वारा पत्थलगांव के फुलैता चौक के करमीटीकरा में निवासरत शिक्षक गुलाब सिंह जगत के निजी मकान में , दिनांक 26.12.25 की रात्रि करीबन 12.00 से 12.30 बजे के मध्य, मकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, घटना के वक्त, घर में शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बच्चे मौजूद थे, उनके द्वारा प्रतिरोध करने पर नकाब पोशों के द्वारा उन पर चाकू से हमला भी किया गया है, व मंगलसूत्र ,सोने की टॉप्स तथा मोबाइल फोन को लूटकर ले जाया गया है, चाकू के हमले से शिक्षक व उनके परिजनों को मामूली चोट लगी है, जिनका , पुलिस के द्वारा चिकित्सक से ईलाज कराया गया है, शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा मामले एफ आई दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया है, जशपुर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है, प्राथमिक जांच में मामले में तीन नकाबपोश आरोपियों की संलिप्तता उजागर हुई है, आरोपियों तक पहुंचने हेतु पुलिस की डॉग स्कॉड ,व साइबर सेल की टीम की मदद भी ली जा रही है।










