स्वराज न्यूज।जशपुर इस प्रकार है कि दिनांक 09.01.26 को चौकी उपरकछार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH -01-GH -8011 में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे कि संभवतः झारखंड राज्य की ओर से , गढ़वा मुड़ा के ग्रामीण रास्तों से होते हुए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है, जिस पर चौकी उपरकछार पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गढ़वा केला के पास ग्रामीण रास्तों में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पिकअप चालक द्वारा वाहन को न रोककर, तेजी से भगाने का प्रयास किया गया, पुलिस के द्वारा पीछा करने पर, संदिग्ध पिकअप वाहन का चालक, कुछ दूरी पर पुलिस को पीछा करते देख, पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के द्वारा जब संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH -01-GH -8011 के पास जाकर देखा गया तो पाया कि उसमें 60 बोरी में, 30 क्विंटल धान लोड था। पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक के संबंध में पता साजी करने पर, पता चला कि उक्त पिकअप, ग्राम करडेगा, निवासी रंजीत साहू की है, व पिकअप में लोड धान, थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंगीबहार निवासी शिवम् यादव उम्र 25 वर्ष की है, पुलिस के द्वारा जब उनसे धान के संबंध में वैध दस्तावेज व मंडी टोकन की मांग की गई तो उनके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन सहित उसमें लोड 60 बोरी में 30 क्विंटल धान को जप्त कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन को पकड़ने में चौकी प्रभारी उपरकछार सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत , प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत व आरक्षक शिव कुमार महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध धान परिवहन पर पुलिस निरंतर नजर रखी हुई है, चौकी ऊपर कछार क्षेत्र में एक पिकअप से 30 क्विंटल धान को पकड़ कर, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। अवैध धान परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*









