January 12, 2026 6:44 pm

पत्नि की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा पति हुआ गिरफ्तार

कांसाबेल/दोकडा पत्नि की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा पति हुआ गिरफ्तार ,

*⏺️ मामूली बात में अपनी पत्नी को मारपीट कर सिर में गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी पति थोमस मिंज को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,*

*⏺️ मृतिका की मृत्यू रायपुर में ईलाज के दौरान हो गई,*

*⏺️ आरोपी पति ने पत्नि के अचेत अवस्था में साक्ष्य को छिपाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया था,*

*⏺️ चौकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जुड़वाईन की घटना,*

*⏺️ घटना का FSL टीम द्वारा निरीक्षण किया गया,*

*⏺️ आरोपी थोमस मिंज के विरुद्ध चैकी दोकड़ा में बी.एन.एस. की धारा 103(1), 238 के तहत् अपराध पंजीबद्ध,*

 

नाम आरोपीः- थोमस मिंज उम्र 54 साल निवासी जुड़वाईन नीचेपारा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग)

—00–

 

➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि SSP श्री शशि मोहन सिंह को मुखबीर से दिनांक 18.03.2025 को सूचना मिला कि चैकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जुड़वाईन में मृतिका सिलबिया मिंज उम्र 52 साल की संदिग्ध अवस्था में मृत्यू होने पर उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है, मृतिका को उसके पति के द्वारा मारपीट किया गया था। इस सूचना पर एसएसपी के निर्देशन में चौकी दोकड़ा पुलिस द्वारा तत्काल मृतिका के परिजनों से संपर्क करते हुये तत्काल ग्राम जुड़वाईन पहुंचकर थोमस मिंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पहले तो वह साफ इंकार करता रहा, परंतु पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया एवं घटना को घटित करना स्वीकार किया।

➡️संदेही आरोपी थोमस मिंज ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक 01.03.2025 की रात्रि लगभग 10 बजे परछी में सोने की बात को लेकर अपनी पत्नी से मारपीट किया था, मारपीट से अचेत अवस्था में होने पर उसे ईलाज हेतु दूसरे दिन कुनकुरी ले जाया गया, पत्नी की गंभीर अवस्था में रहने से वहां से रिफर करने पर रायपुर डी.के.एस. अस्पताल ले जाया गया। थोमस मिंज के द्वारा अस्पताल में अपनी पत्नी को दुर्घटना स्वयं से गिरकर बताकर ईलाज कराया जा रहा था, ईलाज के दौरान दिनांक 16.03.2025 को सिलबिया मिंज की मृत्यू हो गई एवं अपने गृह ग्राम लाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था।

 

➡️आरोपी के मेमोरंडम कथन से उसके कब्जे से पेटी में छिपाकर रखे घटना दिनांक को मृतिका के पहने कपड़े जिसमें रक्त लगा था उसे जप्त किया गया है। पी.एम. रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यू सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 19.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️उक्त कार्यवाही में प निरीक्षक अषोक यादव, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. 128 प्रदीप लकड़ा, आर. 773 प्रकाष मिंज, आर. 563 शषिकांत टोप्पो, म.आर. 237 शांति लकड़ा का योगदान रहा है।

➡️एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- पुलिस ने मनोवैज्ञानिक सूझबूझ तरीके से इस हत्या का मामले का खुलासा करते हुये आरोपी थोमस मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

—00–

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!