September 25, 2025 3:25 am

जशपुर ब्रेकिंग अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को फरसाबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल मामला थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत आरोपी के विरुद्ध थाने में छेड़छाड़ मामले में बी एन एस की धारा 74 के तहत मामला पंजीबद्ध

जशपुर 13/02/2025 को पीड़िता ने थाना फरसाबहार उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12.02.2025 को शाम करीब 05 बजे वह गांव के महादेव विसर्जन के पश्चात रात को नाच प्रोग्राम देखने अपने पति साथ में गई थी, इसके साथ गांव के अन्य लोग भी प्रोग्राम देखने गये थे, पीड़िता का पति रात करीब 12/00 बजे वापस अपने घर आ गया , व पीड़िता ,साथियों के साथ आऊंगी सोचकर अपने पति के साथ नहीं आई।

➡️ रात्रि लगभग रात्रि 3/00 बजे पीड़िता के द्वारा अपने साथियों को, घर वापस वापस जाने के लिए ढूढने पर , नहीं मिलने पर , पीड़िता अकेली ही अपने घर जा रही थी। इसी दौरान गांव का संतोष चौहान इसका पीछा करते हुये पीछे पीछे आ रहा था, जैसे पीड़िता एक होटल के पास पहुंची थी, कि आरोपी संतोष चौहान , पीड़िता को जमीन पर पटक कर गलत इरादे से पीड़िता के कपड़े को खोलने की कोशिश कर रहा था, तब पीड़िता के द्वारा अपने पास रखी टार्च से आरोपी संतोष चौहान के दोनो गालों में मारने पर वह भाग गया। पीड़िता के द्वारा घर वापस आकर घटना के बारे में अपने पति को बताई एवं सुबह घटना के बारे में गांव के अन्य लोगों को बतायी।

रिपोर्ट पर थाना थाना फरसाबहार में आरोपी संतोष चौहान के विरुद्ध बी एन एस की धारा 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी संतोष चौहान का पता तलाश किया जा रहा था जो आरोपी संतोष चौहान घटना के बाद से फरार था मुखबीर द्वारा आरोपी संतोष चौहान के बारे में सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी संतोष चौहान अपने घर आया है और पुनः कहीं भागने की तैयारी कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना से टीम गठित कर रवाना होकर आरोपी के घर में दबिश दी गई। आरोपी संतोष चौहान अपने घर में नहीं मिला। इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी संतोष चौहान तुमला की ओर जा रहा है , सूचना पर फरसाबहार पुलिस के द्वारा थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बारो में घेरा बंदी कर आरोपी संतोष को हिरासत में लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी संतोष चौहान उम 40 वर्ष के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

 

➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, म.प्र.आर.254 सुशीला सिंह, आरक्षक 545 निरज कुमार तिर्की, आर. 513 सुभाष खलखो, म.आर.777 पुष्पा पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!