September 25, 2025 1:56 am

जशपुर गौ तस्करों पर कार्रवाई के बाद भी बिना डरे,,इस रास्ते से होकर सैकड़ो मवेशी झारखंड हो रहे है पार,,आखिर इन तस्करों पर कब होगी कार्रवाही,,स्थानीय तस्करों के संलिप्तता के कारण झारखंड से पहुंच रहे है तस्कर…..

जशपुर/जशपुर जिले में गो तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं हालांकि जशपुर जिले की दबंग एसपी इन तस्करों पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता प्राप्त की है लेकिन गो तस्कर मौके का फायदा उठाकर लगातार जो है तस्करी करने में कामयाब हो रहे है,, तस्करों का सेफ जोन फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनगांव के अगल-बगल के रास्ते और दोकडा चौकी क्षेत्र के शब्द मुंडा ग्राम पंचायत के रास्ते से सैकड़ो मवेशी को सप्ताह में चार दिन ज्यादा मात्रा में हाकते हुए कच्ची रास्ते से होते हुए सिंगी बाहर होकर झारखंड ले जाते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होने से तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं की रात्रि को तस्कर सेफ मानते हैं, रात्रि में जो है तस्कर सैकड़ो मौवेसी को जो है पैदल हाकते हुए और पिकअप वाहन के माध्यम से भी तस्कर ले जाते हैं जिसमें सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार हाकने वाले जो व्यक्ति होते हैं वह हमेशा बदल-बदल कर आते हैं और गाड़ी का भी नंबर चेंज किया करते हैं और दिन भर इस एरिया में उनका जो मुख्य प्लानिंग करने वाला व्यक्ति रहता है किस रास्ते से लेकर जाना है वह व्यक्ति जो है दिन भर आसपास घूम-घूम कर रास्ते एवं जो जंगल का एरिया के बारे में पता करता है,और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों का साठंगाठं इसी क्षेत्र से कुछ लोगों का है जिसके कारण झारखंड के तस्कर यहां पहुंचते हैं जानकारी यह भी मिली है कि जो स्थानीय लोग हैं वह व्यक्ति जो है सिंगी बाहर तक मवेशी पहुंचाने जाते है,,इस तरह से घटना को अंजाम देते हैं और इस एरिया को तस्कर भली-भांति जानते हैं और क्षेत्र के तस्कर अच्छे से फल फूल रहे हैं क्योंकि गो तस्करी करने में स्थानीय तस्कर का बड़ा योगदान है,, क्योंकि उनको भी मोटी रकम की लालच है,, हालांकि प्रशासन कब इन तस्करों पर कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी,,

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!