October 11, 2025 11:59 am

सफलता की कहानी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से सुभाष के घर का बिजली बिल हुआ कम

@स्वराज न्यूज। जशपुर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए हैं।

योजना के तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अब आम नागरिकों के जीवन में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बनकर उभर रही है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से संचालित यह योजना न केवल आम उपभोक्ताओं की बिजली पर निर्भरता घटा रही है, बल्कि हर घर में हरित ऊर्जा का संचार कर रही है। राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी ने सोलर पैनल लगवाना और भी किफायती बना दिया है।

इसी योजना से प्रेरित होकर पत्थलगांव निवासी श्री सुभाष मिंज, जो एलआईसी में कार्यरत थे और कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं, ने अपने मकान की छत पर 3 केवीए क्षमता वाला सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को लगाने में कुल लगभग ₹2 लाख की लागत आई, जिसमें से उन्हें केंद्र सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्राप्त हुई, जिससे आर्थिक बोझ में बड़ी राहत मिली।

श्री मिंज बताते हैं कि सोलर सिस्टम लगने से पहले उनका मासिक बिजली बिल ₹700 से ₹800 के बीच आता था, जबकि अब उनका बिल लगभग शून्य हो गया है। उन्होंने बताया कृ “जून से सोलर पैनल चालू हुआ है, तब से बिजली बिल नहीं आ रहा। सूर्य की किरणों से उत्पन्न बिजली न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे हमारी बचत भी लगातार बढ़ रही है।”

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने श्री मिंज जैसे नागरिकों को बिजली उपभोक्ता से उत्पादक बनने की दिशा में अग्रसर किया है। यह पहल छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न किसी हितग्राही का ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ समाधान के तरीके से कराएं अवगत- कलेक्टर

बड़ी खबर ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा,, ट्रक से 426 कार्टून 6300 शराब की बोतल में भरी,3825 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को भी पुलिस ने किया जप्त, शराब की कीमत 22 लाख रु से अधिक बताई जा रही है

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न किसी हितग्राही का ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ समाधान के तरीके से कराएं अवगत- कलेक्टर

बड़ी खबर ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा,, ट्रक से 426 कार्टून 6300 शराब की बोतल में भरी,3825 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को भी पुलिस ने किया जप्त, शराब की कीमत 22 लाख रु से अधिक बताई जा रही है

error: Content is protected !!