January 12, 2026 10:02 am

ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा, और भेजा जेल

@स्वराज न्यूज।जशपुर दिनांक 30.04.25 को थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पंडरीपानी कृषि कालेज के पास एक, टाटा सुमो वाहन क्रमांकJH08A-8765 खड़ी है, जिसमें की चार नग गौ वंशों को रस्सी से, बेरहमी पूर्वक बांध कर भरा गया है। जिस पर थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, ग्राम पंडरी पानी जाकर, उक्त संदेही पिकअप वाहन से चार नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया था। व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया था,पुलिस ने जप्त पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर मामले के आरोपियों को चिन्हित कर लिया था, जिसमें कि एक आरोपी साईं टांगर टोली निवासी इफ्तिखार आलम भी था, पुलिस मामले के फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर रही थी। जिसके लिए पुलिस की मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।

➡️ इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि उक्त मामले का एक फरार आरोपी आरोपी इफ्तिखार आलम अपने गृह ग्राम साईं टांगर टोली में है , जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, तत्काल साईं टांगर टोली जाकर, फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को घेरा बंदी कर, हिरासत में लेकर वापस लाया गया।

➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी इफ्तिखार आलम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, पुलिस के द्वारा जप्त टाटा सुमो वाहन उसी की है, उसके द्वारा ही अपने दो साथी, जो कि फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, उक्त टाटा सुमो वाहन को गौ वंशों की तस्करी हेतु दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी इफ्तिखार आलम की निशान देहि पर पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है, पता साजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

➡️ आरोपी इफ्तिखार आलम के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक आदित्य साय, आरक्षक प्रदीप एक्का, दयाराम पोटाई, व अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को, साईं टांगर टोली लोदाम से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ वंशों की तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।*

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!