January 12, 2026 11:18 pm

जशपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण,,मतदान जारी कांसाबेल ब्लाक के इस बूथ में हुए अब तक इतना प्रतिशत मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण में मतदान हो रहा है जिसमें कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत शब्दमुंडा के मतदान केंद्र में सुबह 7:00 से 1:00 तक लगभग 70% मतदान हो चुका है अभी भी 30% मतदान होना बाकी है,

 

 

*गरईबंध मतदान केंद्र का ताजा हाल*

गरईबंध मतदान केंद्र में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ के बाद दोपहर 1:00 बजे तक लगभग 60% मतदान हो चुका है जिसमें महिलाएं मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला और महिलाएं कतार में लगकर अपनी मत का प्रयोग करने के लिए बैठे  इंतजार करती नजर आई

 

 

*रेबड़ा मतदान केंद्र का ताजा हाल* सुबह 7:00 बजे से हुए मतदान केंद्र में दोपहर 1:00 बजे तक तकरीबन 60% मतदान हो चुका है जिसमें महिलाएं  मतदान को लेकर उत्साहित नजर आई वही पुरुषों की संख्या काफी कम नजर आई है,, जिसमें महिलाएं कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है,,

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!