जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कुनकुरी स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और भीषण इतनी भयावह थी कि शरीर के दो हिस्से में बट गए घटना तपकारा थाना क्षेत्र के साजबहार के पास की बताई जा रही है बाइक सवारी युवक अपने बाइक में धान लोड कर अपने गांव दईजबाहर लौट रहा था इसी दरमियान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया हालांकि घटना के बाद से अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया तपकरा थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
Post Views: 72