January 12, 2026 9:42 pm

जशपुर सड़क हादसा,,अज्ञात वाहन के चपेट में आया युवक मौके पर ही हुई मौत,, मामले के जांच में जुटी पुलिस

जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कुनकुरी स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और भीषण इतनी भयावह थी कि शरीर के दो हिस्से में बट गए घटना तपकारा थाना क्षेत्र के साजबहार के पास की बताई जा रही है बाइक सवारी युवक अपने बाइक में धान लोड कर अपने गांव दईजबाहर लौट रहा था इसी दरमियान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया हालांकि घटना के बाद से अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया तपकरा थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!