जशपुरनगर 17 फरवरी 2025/ आज हुए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत प्राथमिक शाला परासुरा,देवडाड़ बलादरपाठ कोदो पारा,सरधापाठ के मतदान केन्द्र में लोग उत्साह से मतदान देने पहुंचे । बगीचा विकास खंड के एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बताया कि मतदान देने के लिए लोगों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला और शांति पूर्ण रहा मतदान
Post Views: 30