@स्वराज न्यूज। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत अवैध नशे का कारोबारी को रंगे हाथ कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 640 नग कफ सिरफ 1लाख 11 हजार कीमत का जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दरअसल लम्बे समय से आरोपी मोहित गुप्ता जो फरसाबहार थाना क्षेत्र के सुरंगपानी का रहने वाला है पड़ोसी राज्य उड़ीसा से अपने मोटरसाइकिल में दो कार्टून में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ लेकर अपने गांव आ रहा था। जिसे कोतबा पुलिस ने घेराबंदी कर रेंज हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 640 नग जिसकी कीमत 1 लाख 11 हजार आंकी गई है को जप्त कर आरोपी मोहित गुप्ता के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 21 (C) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेज दिया है।
Post Views: 17










