January 23, 2026 5:22 pm

अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की सक्रिय नजर, दो अलग अलग मामलों में फिर अवैध धान परिवहन करते दो ट्रैक्टर और एक पिकअप से 123 क्विंटल धान जप्त चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत का पूरा मामला

जशपुर।अवैध धान तस्कर पर पुलिस सक्त दिनांक 13.01.26 को दोपहर करीबन 12.15 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दो बिना नंबर के संदिग्ध ट्रैक्टर वाहन में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे कि सुजीबहार से बगिया की ओर ले जाया जा रहा है, जिस पर चौकी दोकड़ा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, सुजीबाहर के पास उक्त संदिग्ध दोनों ट्रैक्टर को रोका गया, व ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर, उसमें क्रमशः 125- 125 नग कुल 250 नग धान बोरी लोड मिला, पूछताछ पर ट्रेक्टर चालकों, ने अपना नाम क्रमशः यमन बेहरा उम्र 24 वर्ष व मुनेश्वर राम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बगिया का रहने वाला बताया गया और बताया गया कि उनके द्वारा उक्त धान को बगिया क्षेत्रांतर्गत एक वेदांश राइस मिल से लोड कर चोंगरीबहार धान उपार्जन केंद्र ले जाया जा रहा था, जहां किसी अन्य किसान के टोकन पर, धान को खपाने की तैयारी थी, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों ट्रैक्टर से 250 बोरी धान को जप्त कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया, जिला प्रशासन के द्वारा जब उक्त मामले में, वेदांश राइस मिल की जांच की गई, तो वहां राइस मिल का संचालक व उनका कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे, , फोन के माध्यम से संपर्क करने पर उनका फोन बंद आ रहा था,जिला प्रशासन के टीम के द्वारा जांच के दौरान, मिल में धान के भंडारण में अनियमितता पाए जाने पर, मिल को सील कर दिया गया है।

 

➡️ वहीं दूसरा मामला दिनांक 14.01.26 का है, जिसमें भी चौकी दोकड़ा पुलिस के द्वारा सुबह करीबन 03.00 बजे मुखबिर की सूचना पर झारखंड राज्य से अवैध रूप से धान ला रहे, एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH – FB – 3748 को चोगरीबहार तीतर मारा के पास, घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर उक्त संदिग्ध पिकअप में 56 बोरी में कुल 29 क्विंटल धान लोड मिला, पूछताछ पर पिकअप चालक ने अपना नाम जगरनाथ यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी कुरडेग, जिला सिमडेगा, का रहने वाला बताया। तथा उक्त धान को झारखंड से लेकर कांसाबेल लेकर जाना बताया, पुलिस के द्वारा जब उससे धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई तो उसके द्वारा भी कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उक्त संदिग्ध पिकअप सहित उसमें लोड 56 बोरी में कुल 29 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

➡️ इस प्रकार पुलिस के द्वारा गत दो दिवस में दो ट्रैक्टर व एक पिकअप से कुल 306 बोरी में 123 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

➡️ मामले की कार्यवाही व अवैध धान परिवहन करते वाहनों सहित धान को पकड़ने में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, आरक्षक कुलकांत हंसरा व संजय साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोकड़ा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध धान परिवहन करते दो ट्रैक्टर व एक पिकअप से 123 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है, अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस लगातार नजर रखी हुई है, अब तक 2200 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।*

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!