@स्वराज न्यूज।जशपुरनगर जशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीकोंबो गांव के पास एक संदिग्ध क्रेटा कार (UP 32 HF 0299) को रोककर जांच की। कार में सवार उत्तरप्रदेश के दो युवकों, शान मोहम्मद उर्फ सानू उम्र 22 वर्ष निवासी जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ उत्तरप्रदेश और सुहैल अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश से पुलिस ने 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसे 180 पैकेट में कार की सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे छिपाकर रखा गया था। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 55 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर जशपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही थाना नारायणपुर और बगीचा थाना की संयुक्त टीम ने रानीकोंबो मार्ग पर नाकाबंदी कर कार को पकड़ा। पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी)(2)(C) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है










