January 23, 2026 5:25 pm

जशपुर धान खरीदी केंद्र में 6.5 करोड़ के हेराफेरी कर फरार आरोपी समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोरबा के कुसमुंडा से पकड़ लाई पुलिस

 

 

@स्वराज न्यूज जशपुरनगर ।जशपुर जिले के तुमला-कोनपारा धान उपार्जन केन्द्र से 6.55 करोड़ के धान की अफरा-तफरी मामले के फरार चल रहे मुख्य आरोपी और गबन के मास्टरमाइंड समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू को, जशपुर पुलिस ने कुसमुंडा कोरबा से गिरफ्तार की लिया है।

 

जशपुर जिले में इस मामले को लेकर अपराध दर्ज होते ही आरोपी मध्यप्रदेश के दमोह में छिपकर रह रहा था और जब पुलिस का दबाव बढ़ गया तो, विकास नगर कुसमुंडा कोरबा में छिपकर रहने लगा वहीं से इसी जशपुर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ उक्त अनियमितता को अंजाम दिया था। मामले में संलिप्त रहे धान खरीदी केन्द्र के फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। इस अपराध में कुल 6 आरोपी हैं। अन्य फरार 4 आरोपियों की जशपुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!