October 11, 2025 8:21 am

मनोरा में आयोजित मुद्रा एवं क्रेडिट लोन मेला में 1.2 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत एवं वितरित

@स्वराज न्यूज जशपुर। जशपुरनगर 10 अक्टूबर 2025/ जनपद पंचायत मनोरा में गुरुवार को आयोजित मुद्रा एवं क्रेडिट लोन मेला में विभिन्न लाभार्थियों को कुल 01 करोड़ 2 लाख 30 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया। इनमें 21 स्व-सहायता समूहों को बैंकों से लिंकेज के माध्यम से 88 लाख 50 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया, वहीं 17 लाभार्थियों को 13 लाख 80 हजार रुपये का मुद्रा लोन स्वीकृत एवं वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य डीपीएम श्री अमीन खान, एलडीएम श्री वॉलटर वेगरा, जिला प्रमुख साधन श्री अखिल परासेठ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोरा सहित सभी बैंक शाखा के मैनेजर एनआरएलएम से बीपीएम, एसी पीआरपी एवं बिहान की दीदियां भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न किसी हितग्राही का ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ समाधान के तरीके से कराएं अवगत- कलेक्टर

बड़ी खबर ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा,, ट्रक से 426 कार्टून 6300 शराब की बोतल में भरी,3825 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को भी पुलिस ने किया जप्त, शराब की कीमत 22 लाख रु से अधिक बताई जा रही है

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न किसी हितग्राही का ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ समाधान के तरीके से कराएं अवगत- कलेक्टर

बड़ी खबर ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा,, ट्रक से 426 कार्टून 6300 शराब की बोतल में भरी,3825 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को भी पुलिस ने किया जप्त, शराब की कीमत 22 लाख रु से अधिक बताई जा रही है

error: Content is protected !!