October 11, 2025 8:23 am

ऑपरेशन शंखनाद :अलग अलग मामलों में जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 19 नग गौ वंश तस्करों के चंगुल से,,, चार आरोपी गिरफ्तार,,,

@स्वराज न्यूज जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में विगत तीन दिनों में को थाना तुमला व सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र से कुल 19 नग गौ वंशों को मुक्त कराने में सफलता मिली है। तथा थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत में पुलिस ने चार गौ तस्करों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

 

 

➡️ थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.10.25 को थाना तुमला पुलिस को ग्राम गांझियाडीह के ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि वे गांझियाडीह के कोसाबाड़ी में मजदूरी का काम कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि चार व्यक्ति काफी संख्या में गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, जल्दी जल्दी हांककर, पैदल उड़ीसा राज्य की ओर ले जा रहे हैं।

➡️ जिस पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम गांझियाडीह रवाना हुआ गया , व थाना फरसाबहार पुलिस को घटना के संबंध में सूचित किया गया, गांझियाडीह में जाकर देखा कि चार व्यक्ति व् गौ वंशों को हांककर पैदल ले जा रहे थे, जिस पर थाना तुमला व फरसाबहार की संयुक्त पुलिस के टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके से 15 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया गया, व चारों संदिग्ध तस्करों को हिरासत में लेकर, उनसे गौ वंशों के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तस्करों ने अपना नाम क्रमशः 1. कुमार यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी अम्बाकछार, थाना फरसाबहार।

2. राजकुमार साय उम्र 45 वर्ष, निवासी डुमरिया, थाना फरसाबहार।

3. उपेन्द्र यादव, उम्र 47वर्ष, निवासी ग्राम जामझोर, चौकी कोतबा जिला जशपुर (छ. ग)।।

4. रोहित यादव उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जामझोर, चौकी कोतबा जिला जशपुर (छ. ग) का रहने वाला बताया और बताया कि उनके द्वारा उक्त गौ वंशों को उड़ीसा राज्य स्थित ग्राम सिकाजोर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है।

 

➡️ पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए चारों आरोपी कुमार यादव , राजकुमार साय, उपेन्द्र यादव व रोहित यादव के विरुद्ध थाना तुमला में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व बी एन एस की धारा 3(5)के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत सआरक्षक बलराम साय पैंकरा, संतोष राम, सुरेश मिंज , ईश्वर साय पैंकरा,नगर सैनिक शिव नंदन राम, व सुधीर राम की महत्वपूर्ण भूमिका रहीहै।

➡️ इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत मामले में पुलिस के द्वारा दिनांक 08.10.25 को मुखबिर की सूचना पर, ग्राम सीटोंगा, बरपानी से तस्करों के द्वारा पैदल ले जा रहे चार नग गौ वंशों को सकुशल मुक्त कराया है। आरोपी तस्कर फरार हैं, पुलिस के द्वारा उनके पता साजी जारी है।

*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दो मामलों में तुमला क्षेत्र व सिटी कोतवाली क्षेत्र से कुल 19नग गौ वंशों को पुलिस ने तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है, साथ ही चार आरोपी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।*

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न किसी हितग्राही का ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ समाधान के तरीके से कराएं अवगत- कलेक्टर

बड़ी खबर ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा,, ट्रक से 426 कार्टून 6300 शराब की बोतल में भरी,3825 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को भी पुलिस ने किया जप्त, शराब की कीमत 22 लाख रु से अधिक बताई जा रही है

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न किसी हितग्राही का ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ समाधान के तरीके से कराएं अवगत- कलेक्टर

बड़ी खबर ऑपरेशन आघात:जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा,, ट्रक से 426 कार्टून 6300 शराब की बोतल में भरी,3825 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को भी पुलिस ने किया जप्त, शराब की कीमत 22 लाख रु से अधिक बताई जा रही है

error: Content is protected !!