@स्वराज न्यूज।कांसाबेल। फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस क्रमांक CG 15 एफ 5028 कांसाबेल से आगे बरजोर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुसुमताल निवासी इग्नेशिया मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका फरसाबहार से कांसाबेल आ रही थी।
इस दुर्घटना में बस में सवार अन्य 4 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के समय बस में कुल 23 यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Post Views: 134










