January 12, 2026 11:52 am

राज्य स्तरीय रोजगार मेला 09 एवं 10 अक्टूबर को

जशपुरनगर 15 सितंबर 2025/ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 09 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल www.erojgar.cg.gov.in में की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेला हेतु उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी पोर्टल के मेन्यू के अर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला लिंक पर देखी जा सकती है। रिक्तियों की संख्या में क्रमशः बढ़ोतरी संभावित है। जिले के ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जिन्होने मेला हेतु आवेदन किया है जिला लॉगइन के डेश बोर्ड पर देखी जा सकती है।

इस सूची में दो कैटेगरी निर्धारित की गई है। कंपलीट प्रोफाइल वाले अभ्यर्थी रिक्तयों का चयन कर अपनी प्रोफ़ाइल शीघ्र पूर्ण करने और इनकंप्लाइट प्रोफाइल वाले अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी पूर्ण कर लेने को कहा गया है। शासन द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले नियोजकों के लिए एवं अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग लिंक जारी की गई है जिसकी जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

जिले के ऐसे समस्त नियोजक, जिनके प्रतिष्ठान में रिक्तियां हैं और वे राज्य स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से रिक्तियों की पूर्ति करना चाहते हैं वे यथाशीघ्र ई-रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीयन उक्त लिंक पर जाकर कर सकते है। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो इस रोजगार मेला में रोजगार हेतु सम्मिलित होना चाहते है वे संबंधित लिंक पर जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!