@स्वराज न्यूज जशपुर। 05 अगस्त 2025/ जिले में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनकोर्ड) के कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, एडीएम प्रदीप कुमार साहू, एएसपी अनिल सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोटपा एक्ट के तहत की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली, इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छल साधक (संपत्ति संपहरण) अधिनियम (सफेगा) के तहत कार्यवाही करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने पुलिस विभाग, औषधि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त दल बनाकर अवैध मादक द्रव्यों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु कार्रवाई कर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी मेडिकल स्टोरों के संचालकों के साथ एसडीएमों को बैठक लेकर उन्हें बिना पर्ची अनुसूचित दवाइयां ना विक्रय करने, बच्चों को मादक द्रव्यों का विक्रय न करने, मेडिकल स्टोरों में फार्मेसी में शिक्षा प्राप्त व्यक्ति अवश्य नियुक्त करने तथा सीसीटीव्ही लगाया जाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएमों को आकस्मिक रूप से मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर सीसीटीवी स्थापना एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 2 स्थानों पर मेडिकल दुकानों में मानकों का पालन न करने पर हुई कार्रवाई की भी जानकारी ली।
उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों, कालेज, शिक्षण संस्थानों के साथ साथ ग्राम सभाओं में लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाने को कहा। उन्होंने नशामुक्ति के लिए अभियान की फ़ोटो अपलोड कर लोगों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान करने को कहा।