September 25, 2025 4:59 am

पीएम आवास योजनांन्तर्गत गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के कार्यों की समीक्षा

जशपुरनगर 05 अगस्त 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में सभी जनपद पंचायतों के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में पीएम आवास के संबंध में आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सभी की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखंडों में अधिकारियों को जियो टैगिंग एवं अन्य जानकारियों की जांच कर योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण सचिवालयों में सभी नोडल अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षणों की जानकारी लेते हुए सचिवालयों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय में निराकरण कराने को निर्देशित किया। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आवास निर्माण का जायजा लेते हुए अक्टूबर तक निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत समूह गठन, एमआईएस, आरएफ, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लिंकेज की स्थिति का जायजा लेते हुए मुद्रा लिंकेज एवं क्रेडिट लिंकेज में आवेदनों की स्वीकृति में आ रही समस्याओं का बैंक मैनेजरों के साथ मिलकर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के द्वारा भुगतान की स्थिति का जायज़ा लेते हुए अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करने एवं भुगतान की संख्या में वृद्धि कर नियमित संचालन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों एवं सेग्रिगेशन शेड के निर्माण कार्यों की स्थिति का जायज़ा लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम स्तर पर घरेलू कचरे के डोर टू डोर कलेक्शन को प्रारम्भ कराने के लिए स्वसहायता समूहों की स्वच्छाग्रही दीदियों को प्रशिक्षण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्यों में समय पर भुगतान एवं सोशल ऑडिट की भी जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान की भी समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ सहित पंचायतों में संचालित विभिन्न योजना के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!