September 25, 2025 4:59 am

रास्ता रोककर गाली गलौच ,मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देकर, रुपए मांगते हुए मोटर सायकल में आगजनी के मामले में कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

 

*➡️ रास्ता रोककर गाली गलौच ,मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देकर, रुपए मांगते हुए मोटर सायकल में आगजनी के मामले में कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

*➡️ मामला थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत*

*➡️ आरोपियों के विरुद्ध थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 296,351(3),115(2),119(1),126(1),324(4)(6) तथा 3(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध*

*➡️नाम आरोपी क्रमशः 1. अयान अली, उम्र 20वर्ष ,निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी।*

*2. अहमद रजा,उम्र 23 वर्ष, निवासी लंबी टोली कुनकुरी, जिला जशपुर (छ. ग)*

———-

➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.03.25 को प्रार्थी मो अजीम पिता जावेद हुसैन, उम्र 22 वर्ष, निवासी आदर्श नगर कुनकुरी, जिला जशपुर (छ. ग) ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 15.03.25 को अपने मोटर साइकल बजाज CT100 , क्रमांक CG14MM1623 से कुनकुरी स्थित छत्तीसगढ़ अंडा दुकान किसी निजी काम से जा रहा था कि कुनकुरी तपकरा मार्ग पे कुनकुरी के ही आरोपी क्रमशः अयान अली, अहमद रजा व मौसम के द्वारा उसके मोटर साइकल को रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए,नशा करने हेतु रुपए की मांग कर रहे थे, प्रार्थी द्वारा जब रुपए नहीं होने के संबंध में आरोपियों को बताया गया, तब आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को गंदी गालियां देते हुए उससे हाथ मुक्का से मारपीट किया गया तथा प्रार्थी के मोटर साइकल को गिराकर उसमे आग लगा दिया गया।

➡️ रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296,351(3),115(2),119(1),126(1),324(4)(6) तथा 3(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुनकुरी पुलिस के द्वारा दो आरोपियों क्रमशः 1. अयान अली, उम्र 20वर्ष ,निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी।

2. अहमद रजा,उम्र 23 वर्ष, निवासी लंबी टोली कुनकुरी, जिला जशपुर (छ. ग) को हिरासत में ले लिया गया है,

वहीं मामले में एक अन्य आरोपी मासूम रजा उम्र 22 वर्ष निवासी बेंदरभदरा कुनकुरी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

➡️पुलिस की पूछताछ में आरोपियों क्रमशः अयान अली व अहमद रजा के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व मामले में प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️ प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी राकेश यादव, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक गोविंद यादव, आरक्षक रणवीर तिग्गा व नितिन पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!