फरसाबहार जनपद के खुटगांव पंचायत में जतन सिंह उप सरपंच चुने गए। जतन सिंह को 11 मत मिले, और उनके दो प्रतिद्वंदी तेजु चौहान को महज दो मत मिले और निरंजन केरकेट्टा को 6 मत मिले जिससे समर्थकों में हर्ष का माहौल है। और समर्थक गुलाल लगाकर उपसरपंच बनने पर उनको दी बधाई।
Post Views: 57