September 25, 2025 4:58 am

बस स्टैंड जशपुर के पास राजमिस्त्री से गुंडागर्दी कर रूपये लूटने वाले जशपुर का कुख्यात निगरानी बदमाश रोशन भारती को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल,

जशपुर/ बस स्टैंड जशपुर के पास राजमिस्त्री से गुंडागर्दी कर रूपये लूटने वाले जशपुर का कुख्यात निगरानी बदमाश रोशन भारती को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल,*

*⏺️ आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था,*

*⏺️ आरोपी बदमाश रोशन भारती के विरूद्ध पूर्व से चोरी करने का अनेकों अपराध दर्ज,*

*⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) का अपराध दर्ज।*

 

नाम आरोपी

1. रोशन भारती उम्र 22 साल निवासी गढ़ाटोली जशपुरनगर, जिला जशपुर (छ.ग)

—00—

 

➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी श्याम लाल राम उम्र 40 साल निवासी कुंडिंग महुआटोली ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 28.02.2025 के दिन करीबन 11 बजे मोबाईल फोन खरीदने के लिये जशपुर आया था, मोबाईल खरीदने के बाद में करीब 03 बजे बस स्टैंड में खड़ा था उसी दौरान गढ़ाटोली का रोशन भारती इसके पास आया और चलो धुम्रपान करने चलते हैं कहकर पीछे गली में ले गया, वहां पहुंचने के बाद रोशन भारती ने प्रार्थी को कहा कि तुम मुझे पैसा दो नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा कहने लगा, प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर वह उसे हाथ, मुक्का से मारपीट कर चोटिल कर दिया और जमीन में पटक कर मारपीट करते हुये प्रार्थी के जेब में रखे 01 हजार रू. को लूटकर ले गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी घटना घटित कर फरार चल रहा था।

➡️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना जशपुर पुलिस स्टाॅफ द्वारा लगातार फरार आरोपी रोशन भारती के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से उसके जशपुर क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में रोशन भारती ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से लूट में से बचा हुआ रकम 340 रू. को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 05.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक आशीष तिवारी, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. बसंत खुंटिया की भूमिका रही है।

—00—

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!