September 25, 2025 6:38 am

जशपुर पुलिस ने बीती रात्रि वृहद स्तर पर चलाया ऑपरेशन शंखनाद, अभियान के तहत बीती रात्रि 04 गौ-तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कर उनसे कुल 15 नग गौ-वंश को जप्त किया गया,

जशपुर पुलिस ने बीती रात्रि वृहद स्तर पर चलाया ऑपरेशन शंखनाद,

अभियान के तहत बीती रात्रि 04 गौ-तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कर उनसे कुल 15 नग गौ-वंश को जप्त किया गया,

गौ-तस्करों से बगीचा एवं नारायणपुर क्षेत्र से कुल 02 नग पीकअप भी जप्त किया गया,

कई थानों की पुलिस टीम रातभर कार्यवाही में डटी रही,पुलिस के बढ़ते दबाव से थाना नारायणपुर क्षेत्र से अज्ञात गौ-तस्कर वाहन को रास्ते में छोड़कर भाग गया, सघन पतासाजी जारी,*

गौ तस्करी में जप्त वाहन होंगे राजसात, वाहन मालिक भी बनेंगे आरोपी,*

गौ वंशों की तस्करी के खिलाफ ग्रामीण भी हो रहे जागरूक,*

*⏺️ आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर एवं थाना बगीचा में 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध,*

 

थाना बगीचा द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम:-

1. मो. एजाज अंसारी उम्र 33 साल निवासी डड़गांव चैकी मनोरा,

2. सदानंद दास उम्र 55 साल निवासी रमसमा थाना नारायणपुर,

3. सरजु राजवाड़े उम्र 26 साल निवासी बुंदिया थाना भटगांव जिला सूरजपुर,

4. बीरबल राजवाड़े उम्र 25 साल निवासी बसदेई थाना बसदेई जिला सूरजपुर।

 

—00—

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को बीती रात्रि में विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ गौ-तस्कर सरगुजा क्षेत्र से वाहन से गौ-वंश की तस्करी करते हुये जशपुर जिला होते हुये झारखंड की ओर ले जाने वाले हैं, इस सूचना पर जषपुर जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट कर रात्रि में ही नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी द्वारा थाना प्रभारियों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा था।

➡️लोदाम क्षेत्र के नेशनल हाईवे – 43 में एसडीओपी जशपुर श्री परमा, निरीक्षक राकेश यादव दल-बल के साथ आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, बगीचा क्षेत्र में एसडीओपी श्री दिलीप कोसले एवं निरीक्षक रामसाय पैंकरा द्वारा चौक-चौराहों में चेकिंग की जा रही थी, साथ ही नारायणपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी भी चैक में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

➡️थाना बगीचा द्वारा चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर का छोटा हाथी वाहन को रोका गया, जिसे रोककर उसमें सवार 04 व्यक्यिों को पूछताछ करने एवं तलाषी लेने पर वाहन में 03 नग गौ-वंश को बेरहमी एवं क्रूरतापूर्वक तस्करी करते पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे गौ-वंष, छोटा हाथी वाहन जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंष को सरगुजा से झारखंड की ओर ले जाना बताये। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

➡️थाना नारायणपुर को चेकिंग के दौरान एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.यू. 8256 रास्ते में मिलने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, परंतु उस वाहन के चालक ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भागने लगा, पुलिस द्वारा लगभग 05 किलोमीटर तक पीछा किया गया, पुलिस का बढ़ता दबाव देखकर उस वाहन के चालन ने वाहन को रोड में खड़ी कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कुल 12 नग गौ-वंश बेरहमी एवं क्रूरतापूर्वक रखा हुआ पाया गया। उक्त गौ-वंश एवं वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 

➡️विदित हो कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत् अब तक जशपुर पुलिस के द्वारा लगभग 800 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। गौ वंशों के तस्करी के खिलाफ ग्रामीण भी हो रहे जागरूक, लगातार कर रहे हैं पुलिस को सूचित।

➡️कार्यवाही में एसडीओपी जशपुर श्री परमा, एसडीओपी श्री दिलीप कोसले, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्र.आर. 466 बलथाजर तिग्गा, आर. 305 हरिहर यादव एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

➡️उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि – ” गौ तस्करी में वाहन जप्त किया गया है, इन वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

—00—

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!