September 25, 2025 6:38 am

बगीचा थाना क्षेत्र के रायकेरा चौक में मोटर साइकल सवार युवक को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को, बगीचा पुलिस ने पीछा कर लोरो घाट जशपुर में पकड़ा,आरोपी को ट्रक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार….

 

जशपुर/बगीचा थाना क्षेत्र के रायकेरा चौक बगीचा में एक मोटर साइकल सवार युवक को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को, बगीचा पुलिस ने पीछा कर लोरो घाट जशपुर में पकड़ा, आरोपी चालक गिरफ्तार, ट्रक को किया जप्त*

मोटर सायकल सवार युवक की हुई इलाज के दौरान मृत्यु*

*➡️नाम मृतक:- रामकुमार पिता सानू राम, उम्र 29 वर्ष, निवासी -रायकेरा, थाना बगीचा,जिला जशपुर (छ. ग)*

*➡️ मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत*

*➡️ आरोपी ट्रक चालक दिनेश कुमार यादव पिता लल्लू यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी दायमंती नगर जिला दमोह (मध्यप्रदेश) के विरुद्ध थाने में बी एन एस की धारा 106(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध*

 

——-

 

➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक रामकुमार के पिता सानू राम यादव उम्र 62 वर्ष के द्वारा थाना बगीचा में सूचना दिया गया कि उसके बेटे मृतक राज कुमार को जो कि मोटर साइकल में रायकेरा चौक बगीचा के पास था, इसी दौरान अंबिकापुर रोड की ओर से जशपुर की ओर आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मारकर भाग गया है, जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल में लेकर आने पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रिपोर्ट पर तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए बगीचा पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध बी एन एस की धारा 106(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

बगीचा पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में संदेही ट्रक का पीछा करते हुए, हाइवे पेट्रोलिंग टीम जशपुर के सहयोग से लोरो घाट जशपुर में संदेही ट्रक क्रमांक CG04MP4830 को को पकड़ने में सफलता मिली है, आरोपी ट्रक चालक दिनेश कुमार यादव पिता लल्लू यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी दायमंती नगर जिला दमोह (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

मामले की विवेचना कार्यवाही एवम ट्रक सहित आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री आर एस पैंकरा, आरक्षक मुकेश पांडे, व हाइवे पेट्रोल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!