विशेष संवाददाता
- फरसाबाहर /खारीबाहर में मंगलवार सुबह 6 बजे तक पुराईनबंध के नाटक पार्टी अपना कला प्रदर्शित करते रहे, व खुद भी नाचते रहे,जानकारी के मुताबिक ओड़िसा राज्य सटे होने से काफ़ी ज्यादा इस मेला में भीड़ रहता है, क्यों की झारखंड राज्य सहित कई जगहों के दुकानदार भी इस मेला में शामिल होते है, फरसाबाहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोरंगामाल, बांसाझाल, समडमा, लावाकेरा, सहित सागजोर क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे हुए थे, बताया जा रहा है की इस कार्यक्रम के साथ साथ अनेक प्रकार की दुकाने सज गई थी,नाटक पार्टी ने क्षेत्र भर के दर्शकों को नचाते रहे,जहाँ हजारों की संख्या में भीड़ देखि गई,
Post Views: 31