January 12, 2026 3:40 am

Video: जेडीयू विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, नेता जी के साथ भी धक्का-मुक्की, युवक को कुर्सियों से पीटा

अशोक चौधरी कार्यक्रम

छवि स्रोत: भारत टीवी
जेडीयू विधायक अशोक चौधरी के कार्यक्रम में हंगामा

बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू विधायक के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। पहले जदयू विधायक अशोक चौधरी के साथ धक्का मुक्की हुई फिर विधायक के साथ धक्का मुक्की करने वाले युवक की अंगरक्षक और ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग धक्का-मुक्की करने वाले युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई के बाद युवक लहूलुहान हो जाता है।

मामला सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाजितपुर अशोक गांव का है। यहां विधायक अशोक चौधरी पर कुंदन राम ने हमला कर दिया। इसके बाद विधायक के समर्थक और अंगरक्षक ने कुंदम राम को पकड़कर जमकर पिटा। विधायक के साथ धक्का-मुक्की करने वाले युवक को विधायक के समर्थकों ने लात-घूंसे और कुर्सियों से पीटा। इस वजह से कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने किसी तरह विधायक को संभाला। विधायक के अंगरक्षक ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा।

मंदिर निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे विधायक

जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर निर्माण में चंदा देने बाजितपुर अशोक गांव पहुंचे थे और उसके बाद ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था। विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और जमकर बवाल काटने लगा। युवक ने पहले विरोध शुरू किया फिर मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की। आरोपी ने जदयू विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। मंच पर चढ़कर विधायक से मारपीट का प्रयास कर रहे आरोपी युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा।

पुलिस का बयान

बरियारपुर थाना पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है। हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि विधायक के साथ बदसलूकी करने वाले युवक कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था। नशे में हमला करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!