January 12, 2026 6:19 am

Pariksha Pe Charcha: केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी, पूछा इतनी अच्छी कैसे? छात्रा ने दिया ये जवाब

परीक्षा पे चर्चा के दौरान केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी

छवि स्रोत: सोशल मीडिया (स्क्रीनग्राब)
परीक्षा पे चर्चा के दौरान केरल की लड़की की हिंदी से प्रभावित हुए पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha: आज यानी 10 फरवरी 2025 को परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन किया गया। परीक्षा पे चर्चा का ये आंठवां संस्करण था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और कई अहम टिप्स भी दिए। पीएम मोदी इस दौरान एक केरल की लड़की की हिंदी से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने केरल की आकांक्षा से पूछ लिया कि इतनी बढ़िया हिंदी कैसे बोलती हो। इस सवाल पर आकांक्षा ने पीएम मोदी को जवाब भी दिया।

आकांक्षा ने हिंदी अच्छी होने का राज पीएम मोदी को बताया

प्रधानमंत्री के सवाल का जवाब देते हुए आकांक्षा ने कहा, “क्योंकि मुझे हिंदी बहुत अच्छी लगती है।” आकांक्षा ने आगे यह भी बताया कि वो कविता भी लिखती हैं। फिर पीएम मोदी ने केरल की आकांक्षा को कविता सुनाने के लिए कहा, जिसके बाद उसने कविता सुनाई जोकि आप नीचे पढ़ सकते हैं।

“इतना शोर है इन बाज़ारों में, इतना शोर है इन गलियों में, क्यों तू अपनी कलम लेकर बैठा है फिर एक ग़ज़ल लिखने, फिर उस किताब के पन्नो पर तू लिखना क्या चाहता है, ऐसा क्या है तेरे मन में, सवालों भरे तेरे मन में एक स्यeही शायद जवाब लिख राही है, फिर क्यों तू आसमान देखता है, ऐसा क्या है इन सितारों में, ऐसा क्या है तेरे मन में।”

पीएम मोदी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं से कहा, “हर समय पर अपने आपको चुनौती देते रहना चाहिए। धीरे-धीरे अपने मन को कहीं स्थिर करना चाहिए। खुद से स्पर्धा करें। जो ऐसा करता है उसका विश्वास कभी नहीं टूटता।” उन्होंने इस दौरान कहा कि खुद को दूसरे के लिए उदाहरण बनाओ। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से यह भी कहा कि कभी भी अपने आप को अकेला मत रखिए।

नवीनतम शिक्षा समाचार

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!