January 12, 2026 7:40 am

@स्वराज न्यूज।जशपुर।छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा जशपुर द्वारा जिला स्तर पर जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आदरणीय श्री अजीत दुबे, संभागाध्यक्ष श्री शैलेश गुप्ता, उप वन मंडलाधिकारी (कुनकुरी/पत्थलगांव) एवं परिक्षेत्राधिकारी (कुनकुरी/पत्थलगांव) की गरिमामयी उपस्थिति में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिले के समस्त वन कर्मचारी संघ से संबद्ध पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। इसके साथ ही अन्य जिलों से पधारे माननीय जिलाध्यक्षों एवं उनकी टीमों ने अपने व्यस्ततम समय में भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई, जिसे संघ के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया गया।

इस अवसर पर संघ के जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पदाधिकारियों से संगठित होकर संगठन हित में कार्य करने तथा अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष श्री अजीत दुबे एवं संभागाध्यक्ष श्री शैलेश गुप्ता ने कहा कि संगठन की मजबूती आपसी एकता, अनुशासन एवं सक्रिय सहभागिता से ही संभव है। उन्होंने सभी वन कर्मचारियों को संगठन के माध्यम से अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिलाध्यक्ष श्री नंदकुमार यादव ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के स्नेह, सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही यह आयोजन सफल हो सका। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग एवं संगठनात्मक एकता बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!