November 27, 2025 4:39 pm

ट्राली बैग मे अपनी ही पति को,,डालकर फेकने वाली खूनी पत्नी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया,,पढ़िए पूरी स्टोरी

@स्वराज न्यूज।जशपुरनगर 13 नवंबर 2025 :- सोमवार 09.11.25 को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिंजपुर में एक घर में मृतक संतोष भगत की, सूटकेस में लाश मिली थी। पुलिस ने मृतक संतोष भगत के बड़े भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया था।

 

➡️ विवेचना के दौरान पुलिस ने अपने पति संतोष भगत की हत्या करने वाली आरोपिया मंगरीता भगत को चिन्हित कर लिया था, जो कि घटना कारीत कर फरार हो गई थी।

 

➡️ फरार आरोपिया पत्नी की पता साजी व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जो कि लगातार फरार मंगरीता भगत की तलाश कर रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपिया मंग़रीता भगत, जो कि पूर्व में मुंबई में काम करती थी, अतः वह रायगढ़ से ट्रेन के माध्यम से मुंबई महाराष्ट्र की ओर जा रही है, जिस पर पुलिस की टीम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल, फरार आरोपिया को ट्रेस करते हुए, महाराष्ट्र की ओर रवाना हुई, आखिर मनमाड़ रेलवे जक्सन , नासिक (महाराष्ट्र) से पुलिस ने आरोपिया मंग़रीता भगत को धर दबौचा, और उसे पकड़ कर वापस लाई।

 

पति की हत्या की आरोपिया ने खोले हत्या के राज

 

पूछताछ पर आरोपिया मंगरीता भगत ने बताया कि वह पूर्व में मुंबई में काम कर रही थी, तथा उसका पति मृतक संतोष भगत , भिंजपुर में ही रहता था, वह माह अगस्त 2025 में ही मुंबई से अपने गांव भिंजपुर में अपने पति मृतक संतोष भगत के पास आई थी,। चूंकि आरोपिया का प्रेम संबंध, काफी समय से गांव के ही रिश्तेदारी में देवर विनोद के साथ था, जो भी वर्तमान में मुंबई में काम कर रहा है। उसी बात को लेकर मृतक संतोष भगत व आरोपिया के मध्य , पूर्व से ही वाद विवाद होता रहता था, तथा मृतक संतोष भगत , मारपीट करता रहता था। घटना दिनांक 07.11.25 की दोपहर को वह बाजार गई थी, शाम करीबन 06.00बजे वह बाजार से वापस घर आई, तब मृतक संतोष भगत, शराब के नशे में, घर में ही सोया हुआ था। रात्रि करीबन 08.00 बजे आरोपिया मंगरीता भगत, अपने लिए खाना निकालकर खाने लगी, उसने मृतक संतोष भगत को खाना निकालकर नहीं दिया, जिससे मृतक संतोष भगत, नाराज हो गया व खाना निकालकर नहीं देने व आरोपिया मंगरीता भगत के साथ विनोद के संबंध को लेकर, उससे मारपीट व वादविवाद करने लगा, जिससे आरोपिया घर से बाहर निकली, व अपनी मझली बेटी जो कि कोरबा में रहती है उसे फोन कर विवाद की जानकारी दे ही रही थी, कि मृतक संतोष भगत, घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया, व आरोपिया मंगरीता भगत के बार बार दरवाजा खोलने के लिए बोलने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा था, जिससे नाराज होकर, आरोपिया मंगरीता भगत, घर के बाहर रखे, लोहे की गैंती से दरवाजे के किवाड़ को तोड़ दिया , जिससे दरवाजा मृतक संतोष भगत के ऊपर गिर गया, फिर आरोपिया घर के अंदर घुसी व घर में रखे शील पट्टा को ऊपर उठा कर, नीचे गिरे, मृतक संतोष भगत के सिर पर एक बार हमला कर दिया, जिससे मृतक संतोष भगत के सिर से खून निकलने लगा। उस वक्त मृतक संतोष भगत , मूर्छित अवस्था में था, फिर कुछ देर के पश्चात, आरोपिया ने सोचा कि यदि मृतक संतोष भगत को होश आ गया तो, वह उसे नहीं छोड़ेगा, अतः पुनः आरोपिया मंगरीता भगत के द्वारा उसी शील पट्टा से दूसरी बार, मृतक संतोष भगत के सिर में हमला किया गया, जिससे मौके पर ही संतोष भगत की मृत्यु हो गई।

 

पति को मौत की नींद सुला कर कुछ देर आराम से सोई आरोपियां

 

पति की हत्या के बाद आरोपिया मंगरीता भगत के द्वारा टूटे दरवाजे को उठाया गया, फिर वह मृतक संतोष भगत को , वहीं नीचे जमीन में छोड़कर, सोने चली गई, फिर रात्रि करीबन 02.00 बजे वह उठी, और मृतक संतोष भगत को घर में रखे ट्रॉली सूटकेस में भर दिया, फिर घर में बिखरे खून को साफ कर दिया । आरोपिया के द्वारा, लाश भरी सूटकेश को उठाकर, ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था परंतु अत्यधिक वजन होने के कारण, वह ऐसा नहीं कर पाई, फिर दूसरे दिन, उसने गांव के ही एक बढ़ाई को बुलाया व घर के किवाड़ को सुधरवाया , बढ़ाई व मृतक के माता पिता के द्वारा मृतक संतोष भगत के बारे में पूछने पर, उन्हें झूठ बोल दिया कि वह सुबह सुबह रांची चला गया है। फिर उसी दिन दोपहर बाद, लगभग.03.00 बजे वह लाश भरी सूटकेश को घर के अंदर छोड़कर, घर को बाहर से लॉक कर, फरार होने के इरादे से बस से रायगढ़ चली गई, व वहीं से कोरबा में रह रही अपनी मझली बेटी को हत्या के संबंध में फोन कर बताया। आरोपिया मंगरीता भगत, रायगढ़ से ट्रेन के द्वारा मुंबई जाने हेतु निकली थी। इसी दौरान जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा, मनमाड़ जक्शन, जिला नासिक,(महाराष्ट्र) से आरोपिया मंगरीता भगत को आरपीएफ पुलिस के सहयोग से हिरासत में ले लिया गया व वापस लाया गया।

 

*➡️ आरोपिया को पकड़ने में जी.आर.पी की एसपी श्रीमती श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर व आरपीएफ पुलिस का विशेष सहयोग रहा है।

 

➡️ पुलिस के द्वारा आरोपिया मंगरीता भगत के निशान देही पर, हत्या में प्रयुक्त शील पट्टा को भी जप्त कर लिया गया है।

 

*➡️ पूछताछ पर आरोपिया मंगरीता भगत के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

 

➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपिया की गिरफ्तारी में निरीक्षक संत लाल आयाम, निरीक्षक कृष्ण कांत साहू, थाना प्रभारी दुलदुला, महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, आरक्षक पंकज कुजूर, एलेक्शियूस तिग्गा, सालदान टोप्पो व सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!