January 12, 2026 10:06 am

विशेष लेख प्रकृति और सुंदर झरनों का आनंद लेने एक बार प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानीदाह का भ्रमण जरूर करें

@स्वराज न्यूज।जशपुर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की हरी-भरी पहाड़ियों और घने साल के जंगलों के बीच स्थित रानीदाह जलप्रपात जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत प्रतीक है। यह झरना जशपुर नगर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ख़ूबसूरत सड़कों से होकर जब कोई इस स्थल तक पहुँचता है, तो सामने फैली हरियाली, चट्टानों से गिरता दूधिया जल और पक्षियों की आवाज़ें मिलकर एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत करती हैं। बरसात के मौसम में रानीदाह अपने पूरे वैभव पर होती है, जब पानी कई धाराओं में बँटकर ऊँची चट्टानों से नीचे गिरता है। गर्मी के मौसम में जल प्रवाह भले थोड़ा कम हो जाए, लेकिन आसपास की प्राकृतिक शांति और वातावरण का सौंदर्य हमेशा समान रूप से मनमोहक रहता है।

 

रानीदाह जलप्रपात केवल प्राकृतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि अपनी लोककथाओं और रहस्यमयी कहानियों के कारण भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि बहुत समय पहले ओडिशा की एक राजकुमारी, रानी शिरोमणि जशपुर की इन पहाड़ियों में आ पहुँची थीं। जब उसके पिता और पाँच भाई उनका पीछा करते हुए यहाँ पहुँचे, तो रानी ने अपमान और जबरन विवाह से बचने के लिए इसी गहरी खाई में छलांग लगा दी और अपने प्राण त्याग दिए। उसी समय से यह झरना “रानीदाह” के नाम से जाना जाने लगा, जिसका अर्थ है “रानी का जलप्रपात।” कहा जाता है कि झरने के पास स्थित कुछ चट्टानें “पाँच भैया” के नाम से जानी जाती हैं, जो रानी के भाइयों के प्रतीक माने जाते हैं। यह कथा आज भी स्थानीय लोगों के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाई जाती है और इस स्थल को एक रहस्यमयी और भावनात्मक पहचान देती है।

पर्यटकों के लिए रानीदाह जलप्रपात एक शांत और मनोरम पिकनिक स्थल है।

Leave a Comment

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

धान खरीदी उप केंद्र कोनपारा, तुमला में हुई 06 करोड़ से अधिक की अनियमितता, अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज, *➡️ मामले में खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित छः के खिलाफ एफ आईआरदर्ज

जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीडाब में जमीन विवाद पर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर जमकर मारपीट की। पूरे गांव में बलवा की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है  पढ़िए पूरी खबर

error: Content is protected !!