@स्वराज न्यूज जशपुर।जशपुर के समीप ग्राम बालाछापर में एक तेज रफ्तार हैरियर कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकराने से कपड़ा कारोबारी और ठेकेदार, कनक चिंडालिया के पुत्र चेतन जैन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार पर सवार होकर घूमने निकले उनके तीन दोस्तों को गंभीर चोटे आई है, जिनमें से एक को नाजुक हालत में रांची रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतन जैन अपने तीन दोस्तों प्रांजल दास, प्रिशु ठाकुर और हिमांशु को लेकर अपनी टाटा हैरियर कार से जशपुर के गम्हरिया होकर बालाछापर की ओर घूमने गया था। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार हैरियर कार, अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी की हैरियर कार के सामने के हिस्से के पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं जांच के दौरान चेतन जैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रांजल दास के एक पैर के कट जाने और दूसरे पैर में भी गंभीर रूप से चोट लगना बताया गया है। प्रांजल दास की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में प्रियांशु ठाकुर और हिमांशु को भी गंभीर चोटे लगी है,










