@स्वराज न्यूज जशपुर।जशपुरनगर 11 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के तहत् जिले में गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन ई-निलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत् एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम किया जाना है। ई-निलामी से संबंधित समस्त प्रक्रिया यथा निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने हेतु बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अहर्ताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन इत्यादि समस्त कार्यवाही उक्त पोर्टल के माध्यम से ही किया जावेगा।
उपरोक्त के संबंध में रेत खदान आबंटन हेतु इच्छुक बोलीकर्ताओं का प्रशिक्षण दिनांक 14.10.2025 (मंगलवार) समय शाम 4ः00
बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष अम्बिकापुर जिला-सरगुजा (छ०ग०) में आयोजित है।
Post Views: 80










